अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर बयान देकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य फंसते नज़र आ रहे है। चुनाव आयोग केशव के बयान को लेकर सख्त हो गया है।
मौर्य पर हो सकती है कार्रवाई
उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में केशव प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए।
उन्होंने कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव के बयान पर कहा, आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
आचार संहिता उल्लंघन करने वाला कोई भी हो, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चत है।
जाने पूरा मामला
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, यूपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक दलों में चर्चा का महौल काफी गरम हो गया।
राजनीतिक दल बीजेपी पर जाति-धर्म की राजनीति करने के आरोप लगाकर हमला करने को तैयारी में जुट गई थी।
हालांकि केशव प्रसाद इससे पहले ही अपने बयान से पलट गए।
उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था।
प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मेरे बयान को गलत ढ़ग से पेश किया गया है।
मौर्य ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है।
राम मंदिर इस समय कोई मुद्दा नहीं है।
25th January, 2017