नई दिल्ली. दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके में एक मां पर अपने 2 साल के बेटे को फर्स्ट फ्लोर की सीढ़ियों से नीचे फेंकने का आरोप लगा है। वह सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को फेंकती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि उसका ससुराल वालों से झगड़ा हो रहा था, तभी गुस्से में उसने यह कदम उठाया। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि, अभी आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पत्नी पर नजर रखने के लिए पति ने लगाए थे सीसीटीवी...
- सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सोनू गुप्ता की अपने ससुराल वालों से किसी बात पर बहस हो रही है। इसी बीच वह पलंग पर सो रहे अपने बेटे को उठाती है।
- 26 साल की सोनू बच्चे को लेकर सीढ़ियों की तरफ जाती है और उसे नीचे फेंक देती है।
- सोनू के पति नितिन ने बताया कि उन्होंने सोनू के वायलेंट बिहेवियरन के सबूत हासिल करने के लिए ही उन्होंने घर में 2 सीसीटीवी लगवाए थे।
प्रॉपर्टी के मुद्दे पर हुआ झगड़ा
- सोनू की सास का आरोप है कि घर में आपस में बात हो रही थी कि अचानक प्रॉपर्टी के मुद्दे पर सोनू ने झगड़ा शुरू कर दिया।
- उसने बच्चे को उठाकर कहा कि मैं इसे मार दूंगी और इल्जाम आप सभी पर लगा दूंगी। तभी उसने बच्चे को नीचे फेंक दिया।
- परिवार वाले दौड़कर नीचे गए और बच्चे को उठाकर हॉस्पिटल ले गए।
- पुलिस के मुताबिक, बच्चे के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं।
- नितिन और सोनू की शादी 5 साल पहले हुई थी। नितिन कॉस्मेटिक शॉप चलाता है।
- पुलिस का कहना है कि वह परिवार वालों के आरोपों की जांच कर रही है।
घटना के वक्त को लेकर शक
- परिवार वालों ने बताया है कि यह घटना 21 जनवरी की है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में घटना का वक्त 11 जनवरी शाम करीब 4 बजे दिखाई दे रहा है।
- उधर, डीसीपी राहुल बानिया के मुताबिक, महिला के पति ने 24 जनवरी को फोन पर घटना के बारे में बताया था।
- इस मामले में एफआईआर दर्ज कर महिला से पूछताछ की जा रही है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
- पुलिस का कहना है कि अभी तक घटना को अंजाम देने का मकसद साफ नहीं हो पाया है।
27th January, 2017