यूपी के मिर्जापुर जिले में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे एक 10वीं के छात्र की चाकू से बेरहमी से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कातिलों ने छात्र पर 26 ताबड़तोड़ वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे फेंककर फरार हो गए। सोमवार को उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी खून के सैम्पल लिए हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
गुरूनानक इन्टर कॉलेज में 10वीं की पढ़ाई करता था छात्र
जानकारी के मुताबिक, विंध्याचल थाना क्षेत्र के अतरैला कलना गांव के रहने वाले सन्तोष मौर्य का छोटा बेटा अभिषेक मौर्या (15) है। वह कटरा कोतवाली के टंडन पुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। अभिषेक आवास विकास कॉलोनी स्थित गुरूनानक इन्टर कॉलेज में 10वीं का छात्र था। वह मकान में आटीआई अध्यापक अभिषेक सिंह के साथ रहकर पढ़ाई करता था। रविवार की शाम देर तक न आने पर साथ रह रहे अध्यापक ने छात्र के मोबाईल पर फोन कर पूछा तो उसने वासलीगंज में होने की सूचना दी। इसके बाद से उसका मोबाईल स्विच ऑफ हो गया।
घर में मचा कोहराम
सोमवार को राहगीरों ने उसका शव पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे झाड़ियों में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र के पेट और कमर के निचले हिस्से पर चाकू से करीब 26 प्रहार किये गए थे। छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी मच गयी। वहीं उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक छात्र के चाचा जितेंद्र ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही लड़ाई झगड़ा हुआ था। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर बृजेश त्रिपाठी ने फोरेंसिक टीम ने सैम्पल ले लिए हैं। हत्या का केस दर्ज करके कातिलों की तलाश शुरू कर दी गई है।
30th January, 2017