समाजवादी कलह को शिवपाल यादव के बयान के बाद जहाँ एक नयी रफ़्तार मिली है, वहीँ कई सीटों पर गठबंधन में आम राय ना बन पाने की चर्चाओं का बाज़ार भी गर्म है। ऐसे में लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी व मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा यादव का बयान सामने आया है जो काफी हद तक तस्वीर साफ़ कर रहा है।
हमारा परिवार एक बन्द मुट्ठी की तरह है, नेताजी का आशीर्वाद साथ है
गठबंधन में स्टार प्रचारक होने पर अपर्णा ने कहा कि “भाभी ने कहा तो जरूर उनके साथ रहूंगी”
गठबंधन को लेकर नेताजी की नाराजगी पर अपर्णा ने कहा “सब कुछ ठीक है, नेताजी का आशीर्वाद साथ है”
अगर मौका लगा तो अखिलेश-राहुल हमारे क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे
रीता बहुगुणा पर किया सीधा हमला
अपर्णा ने कहा कि रीता की अपनी कोई विचारधारा नहीं है
5 सालों में क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है
पारिवारिक और व्यक्तिगत हमले कर अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रही हैं
अपर्णा का यह बयान सपा समर्थकों के लिए राहत की सांस जरूर है, क्योंकि जहाँ यादव परिवार में बिखराव की खबर आये दिन आती रहती है, वहां कोई तो है जो इस गाँठ को बांधे रखने की पूरी कोशिश कर रहा है।
1st February, 2017