उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती की मेरठ में आज पहली चुनावी रैली है. हालांकि इस रैली के शुरू होने में अभी थोडा वक़्त है. लेकिन रैली के लिए तैयार महिला खेमा बहुत ही जोश और मस्ती में दिख रहा है. ये महीलाएं न केवल बसपा सुप्रीमो के आने का बेसब्री से इन्तेजार कर रही हैं. बल्कि रैली के दौरान चल रहे गानों का आनंद लेते हुए साथ मिल कर नृत्य करने का भी पूरा मज़ा उठा रही है.
आज मेरठ में बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली चुनावी रैली है.
हालांकि बसपा सुप्रीमो के मेरठ पहुँचने में अभी थोडा वक़्त है लेकिन इसके बावजूद इस रैली में अभी से जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बता दें की बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. इसलिए चुनाव रैली की रणनीति इस तरह से बनाई गई है की एक ही रैली से ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया जा सके.
बात दें कि मेरठ रैली से 10 विधानसभा सीटों पर फोकस करते हुए प्रचार किया जायेगा.
इस रैली में बसपा सुप्रीमो मेरठ की सात सीटों मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट, हस्तिनापुर, सरधना, सिवालखास, किठौर पर एक साथ प्रचार करेंगी. वहीँ इस रैली से ही बागपत जिले की तीनों सीटों बागपत, छपरौली और बड़ौत विधानसभा के लिए भी बसपा सुप्रीमो प्रचार करेंगी.
1st February, 2017