लखनऊ यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी। मंगलवार को एलयू की ओर से सभी कॉलेजों को प्रस्तावित परीक्षा की स्कीम भेज दी गई। वीसी प्रो़ एसपी सिंह ने बताया कि तीन फरवरी को प्रिंसिपलों के साथ बैठक होगी। इसमें स्कीम की तिथियों पर अंतिम बार विचार किया जाएगा। इसके बाद 7 फरवरी तक फाइनल स्कीम जारी कर दी जाएगी। स्कीम में इस बार फाइनल ईयर के एग्जाम पहले कराने की व्यवस्था की गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पीजी एडमिशन में देरी न हो। फाइनल ईयर के एग्जाम पहले शुरू कराकर उसके मूल्यांकन कार्य एग्जाम के बीच में ही शुरू करा दिया जाएगा। ऐसे में अप्रैल में ही एलयू फाइनल ईयर के रिजल्ट जारी कर सकेंगे। बीच में नहीं होगा एग्जाम में बदलाव वीसी ने बताया कि इस बार परीक्षा की तिथियों में बीच में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। जो स्कीम एक बार घोषित की जाएगी, उसी तिथियों में पर एग्जाम कराए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि छात्रों को कोई भी दिक्कत न हो और वह स्कीम के मुताबिक तैयारी कर सके। इसीलिए एक मार्च के बाद जिन तिथियों पर दूसरे जिलों में चुनाव होगा उन तिथियों पर एग्जाम नहीं रखा जाएगा। ताकि एग्जाम के कारण कोई भी छात्र मतदान न छोड़ने पाए।
प्रवेश परीक्षा से ही होंगे सभी दाखिले एलयू में दाखिले की प्रक्रिया अब पूरी तरह प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी में अब तक सिर्फ यूजी में ही प्रवेश परीक्षा कराई जाती है, बाकी पीजी व पीजी डिप्लोमा के सभी कोर्सेज में दाखिले मेरिट के आधार पर होते हैं। मंगलवार को यूनिवर्सिटी में हुई एक बैठक हुई, जिसमें पीजी में भी प्रवेश परीक्षा लागू करने पर सहमति बनी।
1st February, 2017