बसपा सुप्रीमों मायावती उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए लगातार जनता से संपर्क साधने के लिए जनसभाएं कर रही हैं। वहीं उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बसपा मैदान में है। बसपा दोनों जगह अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जनसभाएं कर रही है।
मायावती का कार्यक्रम
बसपा सुप्रीमों 4 फरवरी को चुनावी अभियान के तहत बरेली और फिरोजाबाद जिले में दो चुनावी जनसभा संबोधित करेंगी।
मायावती की पहली जनसभा बरेली जिले में तुलसीनगर ग्राउंड, पीलीभीत में होगी।
इसके बाद दूसरी जनसभा फिरोजाबाद के पी.डी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड में होगी।
मायावती यह से पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगी।
मायावती 5 फरवरी को उत्तराखण्ड चुनाव के मद्देनजर ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में जनसभा करेंगी।
आज का कार्यक्रम
बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी चुनाव के तहत शुक्रवार 3 फरवरी को मुजफ्फरनगर और एटा के दौरे पर रहेंगी।
मायावती की मुजफ्फरनगर रैली शहर के नुमाइश मैदान में आयोजित की गयी है।
रैली कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
मुजफ्फरनगर के बाद बसपा सुप्रीमो एटा के लिए रवाना होंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती की एटा रैली शहर के सैनिक पड़ाव में आयोजित की जाएगी।
जनसभा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।
बता दें कि गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलंदशहर और हाथरस का दौरा किया था।
3rd February, 2017