उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. आगामी चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी आगामी चुनाव में लालच देखर वोट मांगने , भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को रोकने के लिए काफी सख्ती बरत रहा है. इसी के चलते पुलिस द्वारा सभी जिलों में सतत छापामारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शाहजहांपुर में भी आज पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने 507 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की है.
कच्ची शराब बनाने वाले 14 लोगों गिरफ्तार
यूपी में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान 11 फ़रवरी से शुरू हो रहा है.
ऐसे में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है.
इस चुनाव को भय मुक्त वातावरण में कराने तथा आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए जिला तथा पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.
इसी के चलते पुलिस सतत चेकिंग अभियान चला रही है जिसमे उसे अभी तक लगातार सफलता हासिल हुई है.
इसी क्रम में शाहजहांपुर पुलिस ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के चलते कच्ची शराब बनाने वालो पर चलाया पुलिस का डंडा.
बात दें कि इस दौरान पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों मे छापेमारी कर 507 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
यही नहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया है.
इस के साथ ही कच्ची शराब बनाने वाले 14 लोगो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बात दें कि शाहजहांपुर एसपी केबी सिंह के आदेश पर ये कार्यवाही की जा रही है.
4th February, 2017