उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान की गति को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती सोमवार 6 फरवरी को प्रदेश की दो विधानसभाओं में चुनावी रैली करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली रैली:
यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है।
जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो सोमवार को प्रदेश में दो चुनावी रैलियां करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली रैली फर्रुखाबाद जिले में आयोजित की गयी है।
मायावती फर्रुखाबाद के कलालगंज के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती यहाँ करीब 1 बजे संबोधन के लिए पहुंचेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती की दूसरी रैली:
बहुजन समाज पार्टी का यूपी चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान जारी है।
जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार को फर्रुखाबाद जाएँगी।
फर्रुखाबाद के बाद मायावती आगरा जिले में रैली करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती की आगरा रैली शहर के कोठी मीना बाज़ार में आयोजित की जाएगी।
7 फरवरी के कार्यक्रम:
बसपा सुप्रीमो सोमवार को फर्रुखाबाद और आगरा के दौरे पर जाएँगी।
वहीँ 7 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती गाजियाबाद और संभल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी।
6th February, 2017