भारतीय जनता पार्टी के नेता योग आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी चुनाव के मुद्दों पर बात करते हुआ कहा कि लव जिहाद का मुद्दा आज भी है और लोग उत्तर प्रदेश को कश्मीर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यूपी में आज भी लव जिहाद मुद्दा है, कुछ लोग यूपी को कश्मीर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’ बता दें, योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले भी कश्मीर में यूपी जैसे हालात के बयान दिए थे।
साहिबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा था, ‘जब मैं पश्चिमी यूपी को देखता हूं, तो उसके सामाजिक ढांचे और जनसांख्यिकी देखकर मुझे पछतावा होता। जनवरी 19, 1990 को हिंदुओं को सामूहिक तौर पर कश्मीर से पलायन करना पड़ा था। वहां एक नरसंहार हुआ था, माताओं और बहनों के सम्मान को खुले तौर पर बेआबरू किया गया था। ऐसी ही स्थिति अगर हमने कहीं देखी है तो वह या तो बंगाल में है या पश्चिमी उत्तरप्रदेश। कैराना और कांधला। क्या कैराना कोई मुद्दा नहीं है। क्या कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। अगर इस देश के बहुसंख्यक, हिंदुओं को टॉर्चर किया जाता है तो क्या यह मुद्दा नहीं है। लेकिन अगर अल्पसंख्यक समुदाय के पैर में कोई कांटा भी चुभ जाता है, तो वह एक मुद्दा बन जाता है।’
बता दें, योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वे चुनाव में कैराना में हिंदू परिवारों के पलायन और 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का मुद्दा उठाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने 2014 के उप चुनाव के समय भी उत्तर प्रदेश में प्रचार किया था, जिसके बाद बीजेपी को लगभग दर्जनभर सीटों पर जीत हासिल हुई थी। उस दौरान भी भाजपा ने कथित लव जिहाद का मुद्दा उठाया था।
उत्तरप्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। यहां 11 फरवरी से आठ मार्च तक चुनाव होंगे। यूपी के साथ ही उत्तराखंड और मणिपुर में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को चुनाव हो चुके हैं।
8th February, 2017