यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अपने मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को बर्खास्त कर दिया है. शारदा प्रताप शुक्ला अखिलेश कैबिनेट में राज्यमंत्री थे. इस चुनाव में शुक्ला को आरएलडी से टिकट मिला है. इसके बाद अखिलेश ने मंत्रिमंडल से हटा दिया.
शारदा प्रताप शुक्ला शिक्षा विभाग में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार थे. मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल राम नाईक ने शारदा प्रताप शुक्ला को हटा दिया है. शुक्ला लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से सपा के विधायक हैं. अखिलेश यादव द्वारा जारी लिस्ट में शुक्ला का टिकट कट गया इसके बाद वह आरएलडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर पड़े. यहां से समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के भतीजे अनुराग यादव को टिकट दिया है.
इस बारे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्ला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से भी निकाल दिया गया है.
9th February, 2017