नई दिल्ली-- उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए होने वाला प्रचार अभियान गुरुवार की शाम पूरी तरह थम गया, लेकिन अन्य चरणों के लिए पूरे यूपी में अब भी चुनावी सभाएं जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं की रैलियां लगातार हो रही हैं। हर कोई विपक्षी नेता पर कड़े प्रहार कर रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी भी कमोबेश हर रोज यूपी में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। सत्ता को बचाने की जुगत में लगे अखिलेश व डिंपल यादव के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जनसभाओं से अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं, तो बसपा सुप्रीमो मायावती भी पूरा दम लगा रही हैं। इतनी रैलियों में अगर देखा जाए तो नेताओं के पास गिने-चुने कुछ ही मुद्दे हैं, जिन्हें ये सभी नेता लगातार दोहराते हैं, लेकिन कुछ ऐसे बयान भी दिए गए हैं जो लोगों के जेहन में घर कर गए हैं।
आइए डालते हैं इन दिग्गज नेताओं के ऐसे ही कुछ बयानों पर...
SCAM से आजादी का आह्वान: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 फरवरी को रैली की जिसमें 1857 में मेरठ से आजादी की लड़ाई शुरू होने का हवाला देते हुए उन्होंने लोगों से इस चुनाव में 'SCAM' से आजादी पाने का आह्वान किया। उन्होंने 'SCAM' की व्याख्या करते हुए कहा- एस से समाजवादी (पार्टी), सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती।
परिवारवाद पर साधा निशानाः मोदी ने कहा कि दो माह पहले जिन्हें सपा में खनन माफिया और गुंडा कहा जा रहा था, आज उन्हें ही टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा रहा है। उन्होंने सपा के परिवारवाद पर भी करारा तंज कसा और कहा कि जनता त्रस्त है और यहां की सत्ताधारी पार्टी चाचा-भतीजा, मामा-साला और भतीजे की बहू, न जाने कहां-कहां किस-किस में फंसी हुई है। सपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए जनता से सत्ता परिवर्तन की अपील की।
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तंजः मोदी बोले, 27 साल यूपी बेहाल का नारा देकर देवरिया से दिल्ली तक खाट बिछाने वाले गुंडागर्दी पर उप्र सरकार को कोस रहे थे, लेकिन रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि एक दूसरे के गले लग गए? ये लोग गले लगाकर बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे हैं। सवाल उठता है कि जो खुद को न बचा सके, प्रदेश को क्या बचाएगा।
आगरा रैली में विकास का मतलब बतायाः पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दूसरी रैली के लिए 5 फरवरी को अलीगढ़ पहुंचे तो उन्होंने अखिलेश यादव और कांग्रेस व बसपा पर हमला बोलने के साथ ही विकास का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा भाजपा की आंधी से बचने के लिए लोग तिनकों का सहारा ले रहे और मिलकर लड़ रहे कि कहीं उड़ न जाएं। किसी प्रकार की परेशानी के बिना भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी जाती है। हमने ये करके दिखाया है।
देना होगा 70 साल का हिसाबः इस बार भाजपा की आंधी अखिलेश को टिकने नहीं देगी, न ही बचने देगी। बेईमानों को प्रश्रय देने वाले, उन्हें बढ़ाने वालों को लग रहा है कि अब उन्हें 70 साल का हिसाब देना पड़ेगा। उन्हें 70 साल के पाप का हिसाब अब देना होगा। उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है, इंसाफ चाहती है। ये लोग चुनाव जीतने के इकट्ठे नहीं आए हैं, ये इस डर से आए हैं कि अगर मोदी का राज्यसभा में भी बहुमत हो गया तो वह कड़ा कानून बना देगा। जब मैंने कहा 1000 व 500 रुपए के नोट बंद तो तूफान आ गया। कुछ लोगों ने नोट गंगा में बहा दिए, कुछ लोगों ने जला दिए।ये चुनाव जीतने के लिए साथ नहीं आए हैं, इसलिए साथ आए हैं कि क्योंकि अगर राज्यसभा में मोदी आया तो ऐसा कानून बनेगा कि चोर-लूटेरों की जगह नहीं बचेगी।
बताया 'विकास' का मतलबः मोदी ने कहा कि पिछले सालों में ऐसी सरकारें आईं कि अलीगढ़ का ताला अलीगढ़ के ही काम आया। पहले पूरे देश में अलीगढ़ के ताले बिकते थे। अलीगढ़ में कारखाने बंद हो गए। लखनऊ में बैठी सरकार बिजली उपलब्ध नहीं करा सकी। यहां बिजली आती ही नहीं है, आती है तो आनंद मनाते हैं। पीएम ने यहां विकास का मतलब बताते हुए कहा कि वि से विद्युत, का से कानून और स से सड़क। इन तीन मजबूत पिलर पर हम विकास कर मजबूत घर बना सकते हैं।
गाजियाबाद में कहा, अखिलेश ने तो कर दिया यूपी का विनाशः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान से पूर्व पीएम मोदी ने 8 फरवरी को गाजियाबाद में विजय शंखनाद रैली में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश आया तो जनता ने सोचा नौजवान है। पढ़ा-लिखा है और कुछ अच्छा करने की कोशिश करेगा लेकिन उन्होंने निराश कर दिया। सीएम अखिलेश ने तो यूपी का विनाश कर दिया।
14 साल से विकास का वनवास खत्म करने के लिए करें वोटः पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद रैली में कहा कि ये चुनाव कौन विधायक बने या कौन नहीं बने इसका निर्णय करने के लिए नहीं, किस स्तर की सरकार बने या न बने इसका फैसला करने के लिए नहीं है। ये चुनाव 14 साल से यूपी में जो विकास का वनवास को समाप्त करने के लिए है।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बोल: यूपी चुनाव के लिए लंबी जद्दोजहद के बाद सपा और कांग्रेस में गठबंधन हुआ। इसके बाद तय हुआ कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ 14 रैलियां करेंगे। उन्होंने कानपुर में आयोजित रैली में पीएम मोदी के SCAM वाले बयान पर पलटवार करते हुए करारा जवाब देते हुए इसे अमित शाह और मोदी के नाम से जोड़ दिया।
सपा-कांग्रेस गठबंधन से उड़ा मोदी के चेहरे का रंगः पीएम मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 'SCAM' बताए जाने पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से जवाब दिया। दोनों युवा नेताओं ने इस 'SCAM' की अपनी परिभाषा जनता को बताई और भाजपा व पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्कैम का मतलब बताया: 'सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी'। उन्होंने सवाल किया, 'मोदी SCAM में बुआ (मायावती) की पार्टी को क्यों शामिल कर रहे हैं। बसपा के साथ मिलकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में तीन बार सरकार बनाई है और आप दोनों के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। इसके अलावा दोनों के बीच रक्षाबंधन की राखी का रिश्ता भी है।'
राहुल ने बताया SCAM का मतलबः राहुल गांधी ने स्कैम का मतलब- एस–सर्विस (सेवा), सी–करेज (बहादुरी), ए–एबिलिटी (क्षमता) और एम–माडेस्टिी (विनम्रता) बताया। उन्होंने कहा, यूपी में सपा और कांग्रेस के युवा गठबंधन से मोदी के चेहरे का रंग उड़ गया है। अभी गठबंधन को उन्होंने स्कैम कहा है आने वाले दिनों में पता नहीं कब ए-बी-सी-डी, एक्स-वाई-जेड, पी-पी-पी कहने लगें।
मोदी मुर्दाबाद नहीं वोट से दिखाएं गुस्साः भीड़ में ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगने पर राहुल ने कहा, आप उनके लिए मुर्दाबाद ना कहें। अपना गुस्सा दिखाने के लिए एसपी-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में वोट दें। उन्होंने नोटबंदी कर आपके पेट पर लात मारी है, अब आप कुछ ऐसा करें कि जिस तरह बिहार चुनाव के बाद मोदी बिहार का नाम लेना भूल गए हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद वह प्रदेश का नाम लेना भी भूल जाएं।
बताओ किसी ने अच्छे दिन देखेः अखिलेश यादव ने 3 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दौरान आगरा के बाह में रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अब तो किसी के पास 500 और 1000 रुपए बचा नहीं है। अब पूरे देश का पैसा आपके पास है। 15 लाख नहीं, तो कम से कम 15 हजार तो अकांउट में डलवा दें। हमने तो सब दिन देख लिए गर्मी के, बरसात के, बताओ किसी ने अच्छे दिन देखे हों तो बताएं।
डिंपल यादव ने भी साधा पीएम मोदी पर ही निशानाः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव और जया बच्चन ने गुरुवार को कानपुर के महराजपुर, कानपुर देहात के झींझक व उन्नाव में चुनावी सभाएं कीं। अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही इनके निशाने पर मुख्य रूप से भाजपा ही रही। नोटबंदी पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि अच्छे दिन व काला धन लाने का सपना दिखाने वालों ने जनता को लाइन खड़ा करा दिया। महिलाओं की घरेलू बचत भी बाहर निकालने व गरीबों की जमा पूंजी को बैंक में डालने पर मजबूर कर दिया गया। बसपा को पत्थर वाली सरकार करार दिया। एक करोड़ महिलाओं के खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन व परिषदीय विद्यालय के बच्चों को प्रतिमाह एक किलो देशी घी देने की घोषणा की। डिंपल ने कानून व्यवस्था पर उठते सवालों पर कटाक्ष किया।
युवा ही युवाओं की सरकार बनाएं: जया बच्चन: राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि मैं भाषण देने नहीं, अपने अनुभव बांटने आई हूं। ‘नो कंफ्यूजन नो मिस्टेक, केवल साइकिल केवल अखिलेश’ का नारा भीड़ से लगवाया। कहा कि आपको गर्व होना चाहिए कि देश में सबसे युवा मुख्यमंत्री उप्र के हैं। आप युवा हैं, ये दोनों भी युवा हैं। युवा ही युवाओं की सरकार बनवा सकते हैं।
मायावती के निशाने पर भाजपा व सपा-कांग्रेस गठबंधन: बसपा सुप्रीमो मायावती ने फर्रुखाबाद में आयोजित रैली में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में चुनाव के लिए सीएम चेहरा देने की हिम्मत नहीं है। केंद्र सरकार ने भी अपने वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कालाधन पर वादा किया था कि सौ दिनों में कालाधन वापस लाया जाएगा और सभी को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
व्यापारियों व किसानों के लिए करेंगे कामः मायावती ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने प्रचार में काफी पैसे बर्बाद किए हैं। यूपी में विकास नहीं हुआ। विकास आधे-अधूरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यह वादा करते हैं कि आलू किसानों को फसल का लाभ नही मिलता है, हम उन्हें फसल का पूरा दाम दिलवाएंगे। सुरक्षा के लिए व्यापारी आयोग बनाएंगे इससे समस्याएं का हल हो जाएगा।
पुत्र मोह में मुलायम ने शिवपाल को किया अपमानितः मायावती बोली कि मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में शिवपाल को अपमानित किया है। ऐसे में शिवपाल यादव के लोग अखिलेश खेमे को हराने की कोशिश करेंगे। दोनों के वोट दो हिस्सों में बंट जाएगा। जो उन्हें वोट करेंगे, उनके वोट का फायदा भाजपा को जाएगा।
प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद खराबः इसके अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यस्था बेहद खराब है। सब मिलकर बसपा की सरकार बनाएंगे तो सपा के गुंडो का हम सफाया करके दिखाएंगे। तभी आपकी बहन-बेटियां घरों से आराम से निकल सकेंगी। सपा की सरकार में जिसे न्याय नहीं मिला है उसे न्याय दिलवाएगे। मायावती ने कहा आपकी बसपा सरकार पहले की तरह ही चलेगी। इसलिए सब काम छोड़कर लोग वोट जरुर डाले, बसपा को मजबूत करे।
10th February, 2017