आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले श्रम साधक संगम में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले मोहन भागवत के भाषण पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
राजधानी के लाल परेड ग्राउण्ड में श्रम साधक संगम का आयोजन किया गया है. सेवा भारती के रजत जयंती वर्ष और रविदास जयंती पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बांबे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के प्रबंध निदेशक व सीईओ आशीष चौहान तथा वरहद कैपिटल पुणे के प्रबंध निदेशक प्रसाद दाहपुते भी मौजूद रहेंगे.
इस आयोजन में सभी श्रमिकों को बुलाया गया है. भाजपा नेताओं को भी खासतौर पर इस कार्यक्रम में लोगों को लाने का जिम्मा सौपा गया है. इस आयोजन में 30 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में मतदान के ठीक पहले हो रहे इस आयोजन में मोहन भागवत का भाषण किस पर केंद्रित होगा इस पर सभी की निगाहें होंगी. दो दिन पहले बैतूल में भी उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति हिंदू है.
"भारत के मुसलमान 'राष्ट्रीयता' से हिंदू"
मोहन भागवत ने बैतूल में हिंदू सम्मेलन में कहा था कि हिंदुस्तान में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति हिंदू है, उनमें कोई मूर्ति पूजा करता है तो कोई नहीं, यहां का मुसलमान भी राष्ट्रीयता से हिंदू है, वह तो इबादत से मुसलमान है.
भागवत ने कहा था कि जैसे इंग्लैड में इंग्लिश लोग रहते हैं, अमेरिका में अमेरिकी लोग और जर्मनी में जर्मन लोग रहते हैं, ठीक उसी तरह हिंदुस्तान में हिंदू रहते हैं. हिंदुस्तान के लोग भारत माता को अपनी मां मानकर उसकी भक्ति करते हैं. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा भारत माता की आरती करने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि वे हिंदू हैं इसलिए वह तो भारत माता की आरती करेगा ही, क्योंकि इबादत से वे मुसलमान हो गए, मगर राष्ट्रीयता से तो हिंदू हैं.
मोहन भागवत का आठ दिनी एमपी दौरा
मोहन भागवत आठ दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में हैं. सात फरवरी को भोपाल पहुंचे भागवत ने आठ फरवरी को बैतूल में हिंदू सम्मेलन में शिरकत की थी. वहीं, नौ फरवरी को वह होशंगाबाद में एक आयोजन में शामिल हुए थे.
-रविदास जयंती पर 10 फरवरी को वह भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित श्रम साधक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
-भोपाल के संत हिरदाराम नगर कन्या महाविद्यालय में 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित 'दीनदयाल उपाध्याय एक विचार' विषय पर भागवत का संबोधन होगा.
-इसके बाद भागवत 12 व 13 फरवरी को उज्जैन में क्षेत्र कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे.
-14 फरवरी को वह भोपाल से प्रस्थान करेंगे.
11th February, 2017