चेन्नई-- तमिलनाडु में जारी सियासी संकट के बीच AIADMK की महासचिव वीके शशिकला ने रविवार को पार्टी के विधायकों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के आखिरी शब्दों को उजागर किया। शशिकला ने महाबलीपुरम स्थित गोल्डन बे रिजॉर्ट में विधायकों से कसम दिलाई कि सत्ता पाने में वे उनकी मदद करेंगे। विधायकों को संबोधित करते हुए जयललिता ने कहा, 'अम्मा ने मुझसे कहा था कि हमारी पार्टी को कोई बर्बाद नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा कि पार्टी को बचाने के लिए वह अपनी जान तक दे सकती हैं।
शशिकला ने कहा, 'मैं अम्मा की तस्वीर के सामने शपथ लेने जा रही हूं कि हम सचिवालय पर कब्जा करेंगे। सभी को मेरे साथ यह कसम लेनी चाहिए।' कुछ देर बाद शशिकला ने फिर बयान बदला और कहा, 'सभी को मरीना बीच स्थित पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मेमोरियल पर जाकर शपथ लेनी चाहिए और फिर सचिवालय पर कब्जा करना चाहिए। अम्मा पार्टी को हमारी संपत्ति की तरह छोड़कर गई हैं, हमें इसे हासिल करना है।'
AIADMK विधायकों की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए शशिकला ने कहा, 'आप लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं लेकिन अम्मा थीं। इसके बावजूद उन्होंने आपको ट्रेनिंग दी कि आप सब एक दिन विधायक बनने का सपना देख सकें। यह मत भूलिए कि अम्मा ने क्या किया है। कैसे उन्होंने आप लोगों को ऊपर उठाया और आगे बढ़ाया है।' शशिकला ने अपने आंसू पोछते हुए कहा, 'अब जब मैं अम्मा के बारे में सोचती हूं तो भी रोती हूं। मैं उस जिम्मेदारी के बारे में सोचती हूं जिसके लिए उन्होंने और आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है।'
'पार्टी बचाने के लिए अपना जीवन लगा दूंगी' शशिकला ने कहा, 'मैं आप सब से कसम खाती हूं कि यह पार्टी, यह सरकार, कोई मुझे हिला नहीं सकता। मैं अपनी जिंदगी पार्टी को बचाने में लगा दूंगी। हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं। कुछ लोग पार्टी के पीछे इसी काम में लगे हैं कि सब कुछ खराब हो जाए।'
13th February, 2017