नई दिल्ली. मोदी सरकार में मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा- भारत में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है। इसकी वजह ये है कि हिंदू लोगों को कन्वर्ट नहीं कराते। रिजिजू ने ये ट्वीट अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उस आरोप के जवाब में किया जिसमें आरोप लगाया गया था कि बीजेपी सरकार राज्य को हिंदू स्टेट में तब्दील करने की कोशिश कर रही है। क्या है मामला...
- अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार राज्य को हिंदू स्टेट में बदलने की कोशिश कर रही है। कमेटी का ये बयान अखबारों में छपा था।
- सोमवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस कमेटी के आरोप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
- इस ट्वीट में रिजिजू ने कहा- भारत में हिंदुओं की आबादी घटती जा रही है। इसकी वजह ये है कि हिंदू किसी को कन्वर्ट नहीं कराते। आगे लिखा- पड़ोस के दूसरे देशों की तुलना में भारत में माइनोरिटीज फल-फूल रही हैं।
- बता दें कि रिजिजू अरुणाचल से ही आते हैं और राज्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं। अरुणाचल में पिछले साल से ही सियासी हालात ठीक नहीं हैं। यहां कांग्रेस के विधायकों ने अपने ही चीफ मिनिस्टर को हटा दिया था। कांग्रेस ने इसका आरोप बीजेपी पर लगाया था।
- एक और ट्वीट में रिजिजू ने कहा- कांग्रेस को इस तरह के भड़काने वाले बयान नहीं देने चाहिए। भारत सेक्युलर देश है। यहां सभी रिलीजियस ग्रुप अमन से रहते हैं।
कहां से शुरू हुआ मामला?
- कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी हिंदूइज्म को बढ़ावा दे रही है। यहां 12 साल में दूसरी बार बीजेपी सत्ता में आई है।
- कांग्रेस के स्टेट सेक्रेटरी मिनकिर लोलेन ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये छुपा हुआ एजेंडा है कि घर वापसी के जरिए अरुणाचल को हिंदू मेजोरिटी स्टेट बनाया जाए। लोलेन ने कहा- यहां जनजातियों को हिंदू धर्म अपनाने पर मजबूर किया जा रहा है। बीजेपी की सरकार में अरुणाचल की जनजातियों का अस्तित्व ही खतरे में पढ़ गया है।
- इस आरोप के बाद स्टेट बीजेपी चीफ तापिर गाओ ने कहा- अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस की हिस्ट्री ही ये है कि वो जनजातियों की आबादी कम करते हैं। हमारी पार्टी तो इन जनजातियों को बढ़ावा देने और उनके विकास की बात करती है।
13th February, 2017