प्यार के दिन यानी 14 फरवरी को वेलेन्टाइन-डे पर इस बार प्रेमियों को शिवसेना ने परेशान ना करने का ऐलान किया है। शिवसेना ने कहा है कि इस बार कोई भी शिवसैनिक विरोध प्रदर्शन नहीं करेगा।
आदित्य ठाकरे के आदेश पर लिया गया निर्णय
शिवसेना महानगर प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री ने कहा कि युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के आदेश पर शिवसैनिको ने यह निर्णय लिया है।
कि शिवसैनिक वेलेन्टाइन-डे पर किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शन से पार्टी की छवि धूमिल होती है।
फूहड़ त्यौहारों का समर्थन भी नहीं करेगी शिवसेना
उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना पाश्चात्य संस्कृति से प्रेरित इस प्रकार के फूहड़ त्यौहारों का समर्थन भी नहीं कर सकती।
अग्निहोत्री ने कहा कि शिवसेना भारतीय संस्कृति व देश की सभ्यता के संरक्षण हेतु कटिबद्ध है।
युवा इस देश का भविष्य है, युवाओं को ही अपने देश की संस्कृति व सभ्यता के बचाव हेतु आगे आना होगा।
इस दिवस को युवा वर्ग द्वारा मात्र-पित्र दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
युवाओं को पश्चिमी सभ्यता के द्वारा अपने देश की पौराणिक सभ्यता पर पड़ने वाले कुप्रभाव को समझना होगा।
13th February, 2017