बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जिन 40 लोगों को स्टार प्रचारक के रूप में उतारा गया है उस लिस्ट में उनका नहीं होना दुखद है. बुधवार को पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना योगदान नहीं दे पाने से काफी आहत हैं.
अपने आप को देश का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव के वक्त भी उन्हें बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा था और ना ही चुनाव में उनका इस्तेमाल किया था. चुनाव के बाद उसका नतीजा बीजेपी की हार के रूप में सामने आया. शत्रुघ्न ने कहा कि शायद बिहार की हार से भी बीजेपी ने सबक नहीं दिया और उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव से भी दूर रखा है.
बीजेपी पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश चुनाव में किसी प्रकार बीजेपी की जीत हो जाती है तो पार्टी के लिए अच्छा होगा और उन्हें खुशी होगी.
16th February, 2017