हरदोई-- यूपी में कल दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ। अब सभी राजनैतिक पार्टियां तीसरे चरण के प्रचार में जुट गई है। इसी क्रम में पीएम मोदी भी आज यूपी में दो चुनावी रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी आज हरदोई और फैजाबाद में चुनावी रैलियां करेंगे। ज्ञातव्य है कि कल बुधवार को भी पीएम मोदी ने कन्नौज में रैली की थी।
कन्नौज में रैली के दौरान पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला किया।
पीएम मोदी ने कहा कि इस अखिलेश यादव आज उन्हीं की गोद में जाकर बैठे हैं, जिन्होनें कभी उनके पिता पर हमला कराया था।
पीएम ने कहा कि 4 मार्च 1984 को मुलायम सिंह पर गोलियां चलीं। चौधरी चरण और अटल जी ने कांग्रेस के खिलाफ मुलायम जी को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन चलाया। कांग्रेस के साथ जाना अखिलेश के लिए शर्म की बात है।
कांग्रेस का पलटवार:
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं, वहीं पीएम मोदी चुनावी रैलियां कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि पिछले 32 महीनों में 188 जवान मारे जा चुके हैं, वहीं इसी बीच कुल 10 हमले हुए है। दूसरी ओर देश के गृहमंत्री प्रचार में लगे हैं तो रक्षामंत्री सो रहे हैं।
16th February, 2017