नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार करने गुरुवार को हरदोई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि देश में स्थिर सरकार बनवाने में उप्र का बहुत बड़ा योगदान है। हरदोई में विजय शंखनाद रैली में मोदी ने कहा कि इस राज्य के पास बहुत शक्ति है, बस इसे पहचानने की जरूरत है।
एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने एक बार फिर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा प्रहार किया। मोदी ने कहा कि उप्र की प्रगति के बिना देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि उप्र से बेरोजगारी का जाना मतलब देश से बेरोजगरी का जाना है।
इस धरती के लोग काफी मेहनतकश होते हैं। क्या कारण है कि यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत पड़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "यहां न तो पैसे की कमी है, न ही संसाधन की कमी है, न ही लोगों की क्षमता में कमी है। कमी केवल यहां की सरकार के इरादों में है।" मोदी ने कहा कि चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस किसी ने उप्र के विकास के बारे में नहीं सोचा। उन्हें केवल वोट बैंक से मतलब है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "भगवान श्रीकृष्ण उप्र में पैदा हुए, लेकिन उनकी कर्मभूमि गुजरात बनीं। मैं गुजरात में पैदा हुआ, लेकिन मुझे तो उप्र ने गोद लिया है। उप्र की ताकत और प्यार की बदौलत ही एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गया। यहां के प्यार का कर्ज चुकाना है।"
मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उप्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए, जिससे यहां के विकास को नई बुलंदियों पर पहुंचाया जा सके।
हरदोई में बोले पीएम मोदी..
यूपी चुनाव के पहले दो चरणों में बीजेपी का घोड़ा तेजी से आगे बढ़ा.
पहले दो चरणों में भारी जनसमर्थन के लिए यूपी की जनता का शुक्रिया
भारत के वैज्ञानिकों की दुनिया भर में तारीफ हुई
देश आगे बढ़ रहा है लेकिन यूपी नहीं बढ़ा तो कैसे चलेगा
यूपी के नौजवान को रोजगार मिल जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं होती है, ये काम नहीं कारनामा बोलता है
लोकतंत्र में अगर उनको लगता है कि कोई उभर रहा है, तो ये लोग उनका पत्ता साफ कर देते हैं
यहां गैगरेप की घटना पर आप बयानबाजी करते हैं, क्या आप यूपी को अपना परिवार नहीं मानते हो क्या?
अर्म्स एक्ट के अंदर आने वाले आंकड़ों में 50 फीसदी उत्तर प्रदेश के नाम होता
दलित,शोषित,वंचितों की सुरक्षा,सरकार की जिम्मेदारी होती है। देश में दलितों के प्रति उत्पीड़न की घटना का 20 फीसदी अकेले यूपी में होता है
प्राकृतिक संपत्ति, राज्य और देश की संपत्ति होती है, लेकिन यहां अवैध खनन मुख्य कारोबार हो गया है, ये सरकार के इशारे पर होता है
अगर जनता या पत्रकार इनके खिलाफ कोई भी खबर छाप दे तो उसकी हत्या कर दी जाती है, पुलिस उसे फोन करके धमकाती है
भाजपा के 'संकल्प पत्र' में युवाओं को रोजगार देने और उनके भविष्य को बनाने के लिए हर संभव कोशिश का प्रस्ताव रखा है
'विश्वकर्मा बोर्ड' छोटे और वंचितों के लिए बनाया गया है, जिसके अंतर्गत यहां के पिछड़े वर्गों को संबल बनाया जाएगा
सपा-बसपा ने अपने शासनकाल में बुनकरों के लिए कभी कुछ भी नहीं सोचा, लेकिन भाजपा के संकल्प पत्र में इसका प्रावधान किया गया है
यूपी का गोद लिया हुआ बेटा आपसे वादा करता है, जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है, मैं किसानों का कर्ज माफी कराने की जिम्मेदारी लेता हूं
70 साल के दौरान एक बार भी फर्टिलाइजर का दाम कम नहीं हुआ लेकिन यूपी का गोद लिया बेटा ने इसका दाम कर करा दिया
इस कदम से 5000 करोड़ रुपया किसानों का बचा, और ये चौधरी चरण सिंह के बाद दूसरी बार हुआ
मैंने यूरिया का नीम कोटिंग कर दिया,किसानों की दिक्कत को खत्म कर दिया। अब यूरिया सिर्फ किसानों के लिए उपयोग किया जा रहा है
बीमा से जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां 60 फीसदी किसानों को फायदा हुआ, लेकिन यूपी में 14 फीसदी किसानों को फायदा हुआ
अखिलेश जी ने किसानों का हक रोका और उन तक केंद्र सरकार की ये योजना नहीं पहुंचने दिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल कटाई के 15 दिनों के बाद भी होने वाली क्षतिपूर्ति करने का प्रावधान है
16th February, 2017