नई दिल्ली-- आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी की आलोचना करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। केजरीवाल ने पीएम मोदी के भाषण का एक वीडियो ट्वीट किया है और कहा है कि ''सर इस रैली में आप नर्वस और परेशान दिख रहे हैं''। दरअसल इसके माध्यम से केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उनका मकसद यह कहना था कि मोदी पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के नतीजों को लेकर परेशान हैं।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ रही है। केजरीवाल ने ट्विटर पर पीएम मोदी के भाषण का जो वीडियो ट्वीट किया है वो हरदोई रैली का है।
पीएम मोदी ने गुरुवार को हरदोई में रैली की थी। यहां रविवार को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है। यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में हैं। इसे भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने कहा, 11 बच्चों के हत्यारे हैं अरविंद केजरीवाल
मोदी ने रैली के दौरान सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि जबतक पार्टियों की राजनीति खत्म नहीं होगी तबतक यूपी राज्य का भविष्य नहीं बदला जा सकता। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि 'भगवान कृष्ण उत्तर प्रदेश में पैदा हुए और उन्होंने गुजरात को कर्मस्थली बनाया। मैंने गुजरात में जन्म लिया और उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। यह यूपी मेरा माई-बाप है। गोद लिया हुआ बेटा होने के बावजूद यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य बनता है, इसके लिये मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये। भारी बहुमत से यूपी में भाजपा की सरकार बनाइये। मैं वादा करता हूं कि पांच साल के अंदर जिन समस्याओं
17th February, 2017