उत्तर प्रदेश चुनाव के पहला और दूसरा चरण शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो चुका है। अब सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के चुनाव के लिए अपनी ताक झोक रहे हैं। 19 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य झांसी के दौरे पर थे।
मायावती पर केशव प्रसाद का हमला
केशव प्रसाद मौर्या ने झांसी में बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए जनता से अपील की।
उन्होंने यहां आयोजित एक जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा।
मौर्या ने मायावती पर तंस कसते हुए कहा कि वह यूपी की सत्ता का सपना न देखें,
क्योंकि मायावती की कुंडली में अब मुख्यमंत्री बनना नहीं है।
हालांकि मायावती पहले और दूसरे चरण में बसपा के सबसे आगे होने का दावा कर चुकी हैं।
वहीं बीजेपी ने भी दोनों चरणों में बसपा से कड़ी टक्कर होने की बात मानी थी।
बीजेपी को 300 प्लस सीटें
केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया कि यूपी की जनता बीजेपी के साथ है।
बीजेपी की नीतियों से केंद्र और प्रदेश में भी जनता सहमत है।
उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में बीजेपी मजबूत स्थिति में है।
बीजेपी को यूपी चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।
17th February, 2017