उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत सभी राजनैतिक दल तीसरे चरण समेत अन्य चरणों के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, जिसके चलते बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को सूबे के फतेहपुर और इलाहाबाद जिले के दौरे पर थीं। इस क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
फतेहपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के मुख्य अंश:
आप प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार जरुर बनाने वाले हैं।
प्रदेश की जनता में केंद्र की गलत नीतियों के कारण आक्रोश है।
प्रदेश में हर तरफ असुरक्षा और आतंक का माहौल है।
सपा सरकार में विकास के जो भी थोड़े बहुत काम किये गए हैं उनकी शुरुआत बसपा सरकार में ही कर दी गयी थी।
समाजवादी पार्टी सरकार में काम कम और अपराध ज्यादा बोलता रहा है।
सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में कदम कदम पर अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है।
अगर आप अपना वोट सपा को देते हैं तो वो न सिर्फ बेकार जायेगा बल्कि इसका फायदा बीजेपी को होगा।
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला:
अब पीएम मोदी कितनी भी नाटकबाजी क्यों न करले मगर यहाँ की जनता इनको अपना आशीर्वाद देने वाली नही है।
बीजेपी ने लोकसभा के चुनाव में किये अपने वादों को अभी तक नही पूरा किया।
दलितों के साथ मुस्लिम का वोट जुड़ जाने से बीजेपी को सबक मिल जायेगा और बीजेपी की सरकार नही बनेगी।
पीएम मोदी ने जनता का ध्यान बांटने के लिए नाटकबाजी की।
नोटबंदी के फैसले से लाखों लोग बेरोजगार हुए।
केन्द्र की सरकार ने पूंजीपतियों और धन्नासेठों को ही लाभ दिया है।
केन्द्र की सरकार ने देश की जनता को आज तक नही बताया की तीन माह मे कितना कालाधन आया।
नोटबंदी का फैसला जनता का ध्यान बंटाने के लिए किया गया।
अति पिछड़े जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की चिठ्ठी केंद्र को लिखी लेकिन केंद्र ने स्वीकार नहीं किया।
आतंकवाद के मामले में मुस्लिमों को शक के आधार पर बीजेपी देख रही है।
बीजेपी ने पूर्व में अपने के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में RSS के इशारे पर काम किया।
विरोधी पार्टी के लोग मीडिया सर्वे से गुमराह करने में जुटे हैं जो फर्जी है जनता इन पर ध्यान न दें।
2007 के सर्वे में सपा को दूसरे नम्बर में दिखाया गयाजब की BSP 2007 का चुनाव जीती।
इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है बीजेपी ने यह स्वीकार कर लिया है।
बसपा सत्ता में आते ही सपा के गुण्डे, अपराधी जेल में होंगे।
किसानों की बकाया धनराशि वापस होगी।
बेरोजगारी भत्ता नही स्थायी नौकरी मिलेगी निजी सरकारी सेक्टर में।
गरीबों को राशन सस्ता मिलेगा, इलाज की उचित व्यवस्था होगी।
किसानों के एक लाख तक के कर्ज माफ होंगे।
मोदी कहते हैं कि जब बीजेपी सरकार आएगी तो 14 दिन में कर्ज माफ होगा।
17th February, 2017