अमरोहा--- उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में अमरोहा जिले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान कर रिकार्ड कायम किया है। चुनाव के दूसरे चरण में अमरोहा की चारों विधानसभा क्षेत्रों में रिकार्ड 72. 28 फीसदी मतदान हुआ लेकिन इससे ज्यादा आकर्षक पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का अधिक मतदान करना रहा। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने को बताया कि जिले की चारों सीटों पर 73. 94 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया जबकि पुरुष मतदाताओं ने 70. 99 फीसद रहा। सुश्री सक्सेना के अनुसार धनौरा विधानसभा क्षेत्र में 70.
7 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया जबकि मतदान करने वाले पुरुषों की संख्या 68. 06 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि नौगांव सादात सीट पर कुल 76. 10 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिलाओं की संख्या 77 प्रतिशत रहा।
इसके उलट पुरुषों ने 75 प्रतिशत मतदान किया। अमरोहा सीट पर कुल 68. 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 66़ 97 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 69. 41 प्रतिशत रही। हसनपुर क्षेत्र में 74. 31 फीसदी मतदान हुआ। इस सीट पर पुरुषों के मतदान 73.31 के सापेक्ष 75. 64 फीसद महिलाओं ने वोट डाले।
17th February, 2017