नई दिल्ली-- यूपी के कद्दावर नेता और सपा के मंत्री आजम खान अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन कोई न कोई आपत्तिजनक बयान देते रहते हैं। एक बार फिर सपा नेता की जुबान फिसली है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को इलाहाबाद में रैली कर रहे आजम बोल पड़े कि मुसलमान ज्यादा बच्चे इसलिए पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास करने को कोई और काम ही नहीं है। अगर मुस्लिमों को काम मिल जाएगा तब वो ऐसा नहीं करेंगे।
आजम खान ने कहा, हिन्दू ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते
आजम खान ने ये भी कहा कि हिन्दू समुदाय के लोग इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते क्योंकि उनके पास रोजगार है।
इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हिन्दुओं ने ज्यादा बच्चे पैदा करना मुस्लिमों से ही सीखा है। आजम खान ने यह बात बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज के उस बयान के जवाब में कही जिसमें सांसद ने देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया था। साक्षी महाराज ने कहा था, जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह देश की एक बड़ी समस्या है। लेकिन हिन्दू इसके जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए 4 पत्नी और 40 बच्चों की बात करने वाले लोग जिम्मेदार हैं।
इससे पहले भी कई बार दे चुके हैं विवादित बयान
बता दें ये कोई पहला मौका नहीं था जब आज़म ने इस तरह का बेतुका बयान दिया है। इससे पहले भी वह कई बार इस तरह के कमेंट्स कर चुके हैं। आजम खान ने बीते दिनों रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था। आजम ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वो धर्म के नाम पर लोगों को बांटते हैं, वो अपनी मीठी-मीठी बातों से केवल लोगों को बहकाना जानते हैं लेकिन अब जनता उन्हें बखूबी समझ चुकी है। आजम खान ने कहा था कि वो 131 करोड़ के बादशाह हैं, रावण जलाने लखनऊ जाते हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं दिल्ली में रहता है।
18th February, 2017