अखिलेश यादव बुंदेलखंड दौरे पर हैं. बाँदा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बसपा और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए नोटबंदी की आलोचना की.
बहुत मन की बात कर ली, अब काम की बात करिए: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि ओलावृष्टि पर केन्द्र सरकार ने हमारी कोई ज्यादा मदद नही की
पीएम पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि बहुत मन की बात कर ली अब काम की बात करो
बीजेपी की केन्द्र वाली सरकार बताये कि वो किस बैंक का कर्जा मांफ करेगी
उन्होंने कहा कि कहते हैं 2 परिवारो का व कुनबों का गठबंधन है जबकि यह यूपी के विकास का गठबंधन है.
साथ ही बसपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि पत्थर वाली सरकार पर अब आप भरोसा न करना.
सपा ही सरकार बनाएगी: अखिलेश
पत्थर वाली सरकार की भाषा अब भाषा बदल गई है.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग साइकिल की रफ़्तार से घबरा गए हैं.
उन्होंने कहा कि सपा ने लगातार सभी लोगों के लिए काम किया है.
उन्होंने कहा कि गठबंधन के बाद हमने लोगों की दुविधा को दूर कर दिया.
समाजवादी सरकार लोगों की मदद करती है.
अखिलेश ने कहा कि अब भाजपा के लोगों को संभल जाना चाहिए.
नोटबंदी के बाद जनता अब लाइन में लगकर उनको सबक सिखाएगी.
अखिलेश ने कहा कि बसपा लड़ाई में ही नहीं है.
यूपी में गठबंधन की सरकार बन रही है.
बीजेपी और बसपा को अब हार का डर सता रहा है.
18th February, 2017