यूपी में बढ़ी चुनावी सक्रियता के बीच सियासी हमले भी तेज हो गए हैं और बार नेता अपनी हदें लांघते भी दिख रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और अखिलेश सरकार में मंत्री राजेंद्र चौधरी का. राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तुलना आतंकवादियों से कर दी. बीजेपी ने इस मामले पर करारा पलटवार किया है.
आजम ने भी दिया था बयान
सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर सियासी हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि ये दोनों दहशत फैलाना चाहते हैं... डर का वातावरण फैला रहे हैं.. इससे पहले आजम खान ने पीएम मोदी को रावण कहा था.
अखिलेश के खास माने जाते हैं राजेंद्र चौधरी
यूपी में अभी चार चरणों का चुनाव बचा हुआ है और तमाम दलों के नेता रैलियों में व्यस्त हैं. ऐसे में सियासी हमले भी खूब हो रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि PM मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही देश में आतंक फैलाना चाहते हैं. राजेंद्र चौधरी सपा के वरिष्ठ नेता हैं और सीएम अखिलेश यादव के खास माने जाते हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
अखिलेश के मंत्री के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इससे सपा की बौखलाहट साफ नजर आती है. संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी से अपने नेता के इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा.
20th February, 2017