खटीमा-- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 का परिणाम तो 11 मार्च को सामने आ जाएगा, लेकिन इससे पहले यहां के प्रत्याशियों ने अपने-अपने आंकलन के आंकड़े जोड़ लिए हैं। विस चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद अब प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत का गणित बैठाने में जुट गए हैं। सबके चेहरों पर जहां जीत की ख़ुशी नज़र आ रही है वहीं दूसरी तरफ सबके दिलों में चुनाव के परिणाम को लेकर धुकधुकी भी है। इसका कारण यह है कि इस बार मतदातओं ने आखिरी क्षण तक यह आभास नहीं होने दिया कि वे किसकी झोली भरने जा रहे हैं, साथ ही साथ इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार भी नजर आ रहे हैं।
अधिकतर प्रत्याशियों के पास हैं अपने आकड़ें
11 मार्च को परिणाम सामने आये उसे पहले ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने गुणा भाग से त्रिकोणी मुकाबले के आसार बना लिए हैं।
प्रत्याशियों के आंकड़ों में मजेदार बात यह सामने आ रही है कि कुल मत भी उनकी गणित में कम पड़ गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी अपनी निश्चित जीत मान रहे हैं। उनका दावा है कि वह पंद्रह से बीस हजार वोटों की लीड लेंगे। साथ ही साथ वह बाकी सबको दूसरे नंबर की लड़ाई में शामिल बता रहे हैं। कापड़ी ने कहा कि वह 80 से 90 बूथों पर नंबर एक पर रहेंगे वहीं 25 बूथों पर नंबर दो पर हैं। उन्होंने 45 से 50 प्रतिशत वोट मिलने का गणित लगाया है। भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी का मानना है कि पचास प्रतिशत से अधिक मत उन्हें मिल रहे हैं। धामी का मानना है की 60 फीसदी बूथों पर बसपा और 40 फीसदी पर कांग्रेस से मुकाबला है। वह बसपा से अपना सीधा मुकाबला मान रहे हैं। उन्होंने अपनी जीत का आंकड़ा 15 हजार वोटों से अधिक का लगाया है।
बसपा के रमेश राना भी नहीं हैं पीछे
बसपा प्रत्याशी रमेश राना भी भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी व कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी की तरह अपनी झोली में 30 से 32 हजार वोट गिन रहे हैं। उनका मानना कि भाजपा-कांग्रेस दोनों से ही मुकाबला हैं, जिसमें कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस सामने है। उन्होंने अपनी हथेली में गिनाते हुए बताया कि बसपा का कैडर वोट 7 से 8 फीसद मिला है और थारु जनजाति का अस्सी प्रतिशत मतदान उनके पक्ष में हुआ है। उन्होंने अपने आंकड़ों में 78 बूथों पर पहला नंबर बताया है। जिससे वह विजय की ओर अग्रसर हैं।
20th February, 2017