यूपी विधानसभा चुनाव में तीन चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है, लेकिन अब भी चार चरण के लिए मतदान होना बाकी है। अमेठी और रायबरेली जैसी अहम सीटों पर वोटिंग बाकी है। इसलिए नेताओं का चुनाव प्रचार थमा नहीं है। दिग्गजों ने जनसभाओं में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है।
कानपुर और लखनऊ में वोटिंग के बाद अखिलेश यादव, मायावती, पीएम मोदी और राहुल गांधी बाकी जिलों में होने वाली जंग के लिए आज कई चुनावी रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फूलपुर और जलाऊं के ओरई में जनसभा करेंगे।
अखिलेश यादव रायबरेली में 11 बजे, 12 बजे अमेठी में, 2 बजे सुल्तानपुर में और 3 बजे फैजाबाद में (कुल सात जनसभाएं करेंगे।
सुलतानपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मायावती होंगी। इधर, राहुल गांधी रायबरेली के सलोन में होंगे और दो सभा करेंगे। अमेठी-रायबरेली की कुछ सीटों पर अब भी सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान चल रही है, लेकिन इसके बावजूद राहुल अखिलेश काफी फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं।
20th February, 2017