उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान सात चरणों में किया जाने हैं. जिसमे से तीन चरणों के मतदान अब तक किये जा चूका हैं. ऐसे में बाकी चार चरणों में किये जाने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार और तेज़ कर दिया है. इसी के चलते बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा आज यूपी के बलिया पहुंचे. जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए सतीश मिश्र ने कही ये मुख्य बातें-
सतीश मिश्र ने कहा मायावती विश्व मे जानी जाती हैं.
उनके काल मे गुंडों का कोई स्थान नहीं होता.
मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ क्रिकेट खलते है.
मायावती ने यूपी को 5 मेडिकल कॉलेज दिये.
मायावती ने अपनी पिछले सरकार मे 400 करोड़ दिया.
बीजेपी के लिए जहाँ सतीश मिश्र ने कहा जो राम का नहीं हुआ वो आप का क्या होगा.
वहीँ अखिलेश यादव को सतीश मिश्र ने कहा जो बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं होगा.
सतीश मिश्र ने कहा अखिलेश पूरा पैसा विज्ञापन पे खर्च करते है.
उन्होंने कहा CM हमेशा एक्सप्रेस और मेट्रो की बात करते है जब की ये काम बसपा ने पहले किया था.
जिसे सपा ने रुकवा कर अपने कार्यकाल मे शरू किया.
सतीश मिश्र ने कहा सब काम सैफई मे हुआ है.
उन्होंने कहा CM के परम मित्र नरेन्द्र मोदी है.
सतीश मिश्र ने कहा राहुल और अखलेश को देश लूटने का तजुर्बा है.
उन्होंने कहा मायावती जो कहती हैं वो कर के दिखती हैं.
सतीश मिश्र ने कहा बसपा ऎसा कानून बनाये गी जहाँ पति पत्नी एक ही जिले मे काम करे.
20th February, 2017