उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है. मंगलवार को इलाहाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यागद का रोडशो होगा तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की भी इलाहाबाद में रैली होगी, अमित शाह अल्लापुर में रोड शो भी करेंगे.
यूपी के लड़के दिखाएंगे दम
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के चेहरे राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोपहर 1 बजे से साझा रोड शो की शुरुआत करेंगे, यह रोड शो आनंद भवन से शुरू होकर सिविल लाइंस होते हुए गोल पार्क तक जाएगा. वहीं रोड शो से पहले राहुल गांधी की रायबरेली में रैली भी है, राहुल करीब 11 बजे रैली करेंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी यूपी के प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, यह रैली करीब साढ़े दस बजे शुरू होगी. रैली के बाद अखिलेश राहुल के साथ इलाहाबाद में रोडशो करेंगे.
अमित शाह भी इलाहाबाद में
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे, अमित शाह इलाहाबाद के अल्लापुर में रोडशो करेंगे जिसके बाद वह शाम को वाराणसी के लिए रवाना होंगे. अमित शाह का रोड शो दोपहर 12 बजे पानी की टंकी से शुरू होगा.
लालू और डिंपल भी मैदान में
वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी रायबरेली में रोडशो करेंगे, लालू समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे. इसके साथ ही डिंपल यादव रानीगंज के में रैली को संबोधित करेंगी. उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम 5 बजे चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, इनमें रायबरेली, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, बुंदेलखंड की चर्चित सीटें शामिल हैं.
21st February, 2017