लखनऊ-- यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरण के मतदान हो चुके हैं चौथे चरण के पहले चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों की शिकायतों पर अमल करते हुए दो पीसीएस और एक एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में तैनात एसओ के तबादले कर दिए हैं।
चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों के किये तबादले
वहीं चुनाव आयोग ने कुल 28 अफसरों को हटाया है। नए अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। चुनाव आयोग ने देवरिया के एडीएम बच्चा लाल को हटाकर उनके स्थान पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव मंगला प्रसाद को तैनाती दी है। वहीँ फतेहपुर के एसडीएम छत्रपाल को हटाकर उनके स्थान पर अलीगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार चतुर्थ को तैनात किया है।
बीडीओ सोनभद्र लालब्रत यादव, बीडीओ बांदा प्रदीप कुमार पांडेय, तहसीलदार अंबेडकरनगर कृष्ण कुमार, तहसीलदार हरदोई प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार सीतापुर अभिमन्यु वर्मा और जिला विकास अधिकारी बस्ती डीडी शुक्ला को हटाकर इनके स्थान पर नए अफसर तैनात किए हैं।
वहीं पुलिस अधिकारियों में एएसपी क्राइम इलाहाबाद मोहम्मद इरफान अंसारी को हटाकर इनके स्थान पर प्रकाश स्वरूप पांडेय एएसपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद को तैनात किया गया है।
जिन 19 एसओ को हटाया गया है, उनमें जौनपुर में केराकट के इंस्पेक्टर शशिभूषण राय, जाफराबाद के एसओ विश्वनाथ यादव, एसओ सिकरारा शिवशंकर सिंह, एसओ महाराजगंज अरविंद यादव, बांदा कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर उमापति मिश्र, फतेहगंज के एसओ अमर सिंह, महोबा अजनर के एसओ रामकेवल पटेल, प्रतापगढ़ में एसओ बाघराय राज किशोर।
झांसी में एसओ बरुआसागर महेंद्र प्रताप सिंह, एसओ बड़ागांव विनोद कुमार पांडेय, एसओ समथर भानु प्रताप सिंह, जालौन में एसओ गोहान जाकिर हुसैन, एसओ रेनदार मिथिलेश कुमार, एसओ महिला थाना नीलेश कुमार, एसओ नाड़ीगांव प्रमोद कुमार, एसओ रामपुरा बृजनेश यादव, ललितपुर में एसओ मदावर महेश कुमार, एसओ सौजना कैलाश नाथ और एसओ मदनपुर शशांक राजपूत शामिल हैं।
गौरतलब है कि यूपी में सात चरण में यूपी विधानसभा चुनाव होने है। तीन चरण के चुनाव कराये जा चुके हैं चौथे चरण में 23 फ़रवरी को मतदान होने हैं। चुनावों के नतीजे 11 मार्च को आयेंगे।
21st February, 2017