बीएसपी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को पीएम मोदी पर उनके बयानों को लेकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि पहले पीएम को अपने बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में हिंदुओं के श्मशान घाट बनवाने चाहिए, फिर यूपी में ये बात करनी चाहिए।
मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी को अब महसूस हो चुका है कि वे यूपी में सरकार बनाने नहीं जा रही है। वहीं, अपनी पार्टी पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी ने अपनी सरकार के समय हर धर्म का सम्मान किया है, फिर चाहे वह त्योहारों के समय बिजली देने का मुद्दा हो या फिर कानून व्यवस्था की बात हो।
बहजी संपत्ति पार्टी का ये दिया था मायावती ने जवाब
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देते हुए कहा है कि नरेंद्र दामोदर मोदी यानी निगेटिव दलित मैन हैं। उन्होंने यह जवाब पीएम के उस भाषण के बाद दिया जिसमें पीएम ने बीएसपी का मतलब बहनजी संपत्ति पार्टी बताया था।
21st February, 2017