23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. कांटे की टक्कर वाले चौथे चरण के मतदान में तीन महिला और एक पुरुष दिग्गज की साख दांव पर लगी है. ये नेता हैं कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति और उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य.
इसके अलावा इस चरण के चुनाव में जिन उम्मीदवारों पर लोगों की खास नजर होगी उनमें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया, प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी के गया चरण दिनकर, समाजवादी पार्टी में मंत्री मनोज पांडे, बाहुबली नेता अखिलेश यादव की बेटी आदिति सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह शामिल हैं.
इसी चरण में सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में मतदान होना है. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के इलाके इलाहाबाद में भी गुरुवार को ही मतदान होगा. साध्वी निरंजन ज्योति का कार्यक्षेत्र फतेहपुर भी इसी चरण में है और 23 फरवरी को ही बुंदेलखंड में भी चुनाव है जहां से उमा भारती आती हैं.
हालांकि यह पहली बार होगा जब स्वास्थ्य कारणों की वजह से सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव क्षेत्र रायबरेली में भी चुनाव प्रचार नहीं किया. इस चरण में एक बार फिर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की परीक्षा भी होगी और इस बात का भी आकलन होगा की पारंपरिक रूप से मजबूत बुंदेलखंड इलाके में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहता है. हर पार्टी ने चौथे चरण के मतदान के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार किया है और पूरी ताकत झोंकी है.
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चरण के लिए तीन चुनावी सभाएं की तो राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार के आखरी दिन 6 रैलियां की. मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी अखिलेश यादव के साथ ही अमित शाह ने भी इलाहाबाद में रोड शो करके वोटरों को लुभाने की कोशिश की. प्रियंका गांधी ने रायबरेली में राहुल गांधी के साथ दो चुनावी सभाएं की. मायावती ने इस चरण के चुनाव के लिए 6 रैलियां की.
23 फरवरी को जिन 53 सीटों पर मतदान होना है वहां पर कुल 680 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 28 फीसदी करोड़पति हैं और 17 फ़ीसदी के खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिन सीटों पर गुरुवार को मतदान होना है वहां 2012 में समाजवादी पार्टी ने 24 सीट, बीएसपी ने 15 सीट, बीजेपी ने 5 सीट और कांग्रेस ने 6 सीट जीती थी.
22nd February, 2017