महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 25 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों की मतगणना आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई। इस दौरान सबकी निगाहें मुंबई स्थानीय निकाय बीएमसी पर टिकी होंगी। बीएमसी चुनाव में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है।
इस बीच खबर है कि अमरावती में भाजपा की रीता पडोले और पिंपरी में भाजपा के रवि लांगे निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
चुनाव अधिकारी के अनुसार, मतगणना गुरूवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। दोपहर दो बजे तक नतीजे सामने आने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला, जबकि बीएमसी में 55 प्रतिशत मतदान हुआ।
भाजपा और राज्य सरकार में उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने बीएमसी में अलग—अलग चुनाव लड़ा है। दोनों ही दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान एक—दूसरे की जमकर आलोचना की थी।
मंगलवार को ही हुए 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के लिए मतदान में 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनावों में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की साख दांव पर लगी है क्योंकि दोनों ने अपनी—अपनी पार्टियों के प्रचार की कमान संभाली थी।
शिवसेना, भाजपा ने बीएमसी चुनाव में जीत का दावा किया
शिवसेना और भाजपा ने मतगणना की पूर्व संध्या पर दावा किया कि वे बीएमसी चुनाव में अपने बूते जीत दर्ज करेंगी।
शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के आंतरिक सवेर्क्षण में उसे 202 में से 110 सीटें मिलती दिखायी दे रही हैं। दूसरी ओर, भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अकेले अपने दम पर 108 सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है।
निकाय चुनावों में जीत के लिए 114 सीटों की दरकार है।
23rd February, 2017