केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यूपी चुनाव के संबंध में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि यूपी चुनाव में बीजेपी को मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट देने चाहिए थे।
राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमने कई दूसरे प्रदेशों में अल्पसंख्यकों को टिकट दिए हैं। यहां (यूपी) में भी इसपर बात होनी चाहिए थी। मैं वहां नहीं था, मुझे जो पता है उसी के आधार पर बोल रहा हूं। हो सकता है उन्हें (बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड) को कोई जिताऊ मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिला हो।' राजनाथ ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि उन्हें (मुस्लिम) को भी टिकट दिया जाना चाहिए था।
बीजेपी ने नहीं दिया एक भी मुस्लिम को टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में भारतीय जनता पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। वहीं, सपा और बसपा समेत कई दलों ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं। बता दें यूपी में 19% मुस्लिम आबादी है।
आज चौथे चरण का चल रहा है मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 53 सीटों पर वोटिंग चल रही है। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद महोबा में सपा और बसपा समर्थकों के बीच गोलीबारी भी हुई। सपा उम्मीदवार सिद्धगोपाल साहू के बेटे साकेत साहू सहित तीन लोगों को गोली लगी जिसके बाद गंभीर हालात में दोनों को अस्पताल रेफर कर दिया गया।
23rd February, 2017