पटना-- बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति मामले में फंसे विधायक मेवालाल चौधरी को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में कुलपति रहने के दौरान सहायक प्राध्यापक के पद पर हुई नियुक्ति मामले में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है.
जद (यू) के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नैतिकता के आधार पर विधायक मेवालाल चौधरी को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार के लिखित बयान के आधार पर पूर्व कुलपति मेवालाल चौधरी पर प्राध्यापक नियुक्ति में गड़बड़ी करने के आरोप में भागलपुर के सबौर थाना में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई. चौधरी 2010 से 2015 के बीच कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं. वह वर्तमान में मुंगेर जिले के तारापुर से जद (यू) विधायक हैं.
चौधरी पर आरोप है कि वर्ष 2011 में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति निकाली गई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई. इस नियुक्ति के लिए बोर्ड का गठन किया गया था, जिसके अध्यक्ष कुलपति चौधरी ही थे.
इधर, पूर्व कुलपति और विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नियुक्ति मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उसके लिए एक समिति थी. वह तो सिर्फ उस समिति के अध्यक्ष थे.
23rd February, 2017