गुरूवार को आए महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों में बीजेपी की नेता और फड़णवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को अपने ही इलाके में झटका लगा है. परली की 6 में सभी सीटें एनसीपी ने जीत ली है. इससे पहले के निगम चुनाव में 6 में से 5 बीजेपी के खाते में आई थी. पंकजा ने हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है.
चिक्की घोटाले से विवादों में आई पंकजा मुंडे परली क्षेत्र से आती हैं. यहां से 2012 के चुनाव में जिला परिषद की 6 में से पांच सीट बीजेपी ने जीती थी. एनसीपी के खाते में सिर्फ एक आई थी. इस बार सारी सीटें एनसीपी के खाते में आई हैं.
पंकजा मुंडे पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे जमीन से जुड़े नेता माने जाते थे और पूरे इलाके में उनकी अच्छी पकड़ थी.
23rd February, 2017