उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। प्रदेश के 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं सभी राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरूवार को यूपी के दौरे पर हैं, उन्होंने चुनावी प्रचार के कार्यक्रम के तहत सिद्वार्थनगर में जनसभा की।
70 सालों से ठगे जा रहें हम
असदुद्दीन ओवैसी ने सिद्वार्थनगर जनसभा में मुस्लिमों की हित के लिए आवाज उठाई।
उन्होंने कहा कि 70 सालों से हम ठगे जा रहे है, लेकिन किसी ने हमारे हित के लिए काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मुज्जफरनगर में हुए दंगें का इंसाफ अभी तक नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि कभी बसपा को वोट तो कभी सपा को लेकिन किसी ने इस वर्ग का विकास नहीं किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में 55 हजार करोड़ रूपये तालीम के लिए है,
लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है कि ये पैसा कहा जा रहा है।
उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम अखिलेश यादव पर भी तंज कसा,
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह भी कह चुके हैं कि अखिलेश मुस्लमान विरोधी है,
उन्होंने कहा कि घर का मुखिया ही ये बात कह रहा है, तो जनता क्या उम्मीद करेंगी।
23rd February, 2017