वाराणसी-- राज्य सभा सांसद अमर सिंह समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह से नाराज होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारफ कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना भगवान कृष्ण से कर डाली। साथ ही विपक्ष पर यह आरोप लगाया कि वह पीएम मोदी को काम नहीं करने दे रहा है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अमर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर गए हुए थे। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में कलह के बाद अमर सिंह को जनवरी में पार्टी से निकाल दिया गया था। ये भी पढ़ें- कश्मीर के इस इलाके में एक भी पंडित नहीं, मुसलमानों ने की शिव मंदिर में शिवरात्रि की पूजा
अमर सिंह ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था, जिन्हें गुजरात के लोग द्वारकाधीश की तरह पूजते हैं, क्योंकि भगवान कृष्ण उत्तर प्रदेश से गुजरात चले गए थे।
ठीक उसी तरह गुजरात के रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को छोड़कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं और विकास के लिए काम करते हैं। इतना ही नहीं, जब उनसे समाजवादी पार्टी द्वारा अमित शाह को आतंकवादी कहे जाने वाले बयान की बात कही गई तो वह बोले कि जो लोग अमित शाह को आतंकवादी कहते हैं, वह खुद आतंकवाद को पाल-पोष रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कश्मीरी पंडितों को बाहरी कहते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वह बोले- ऐसे लोगों के देश में रहने पर धिक्कार है जो कश्मीर को पाकिस्तान और आतंकवाद से जोड़कर देखते हैं। उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव ने उनसे कहा था कि अगर वह उत्तर प्रदेश में कहीं जाते हैं तो इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। वह बोले- रामगोपाल यादव को देखना चाहिए कि मैं काशी में हूं और सुरक्षित हूं। मैं ऐसे लोगों को बयानों को गंभीरता से नहीं लेता हूं। अखिलेश यादव के गधे वाले बयान पर अमर सिंह बोले- बेकार की बयानबाजी करने के बजाय उन्हें विकास की बात करनी चाहिए थी।
25th February, 2017