उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति द्वारा कथित छेड़छाड़ से आहत नाबालिग बच्ची को इस कदर मानसिक आघात पहुंचा है कि वह डर से सो नहीं पा रही है। रात को बच्ची बार-बार उठ कर बैठ जाती है। न तो किसी सवाल का जवाब देती है और न ही कुछ बोल पा रही है। इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची को गहरा मानसिक और शारीरिक आघात पहुंचा है जिसकी वजह से नाबालिग की हालत नाजुक है।
दिल्ली के एम्स में भर्ती नाबालिग का इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक उसे भर्ती हुए तीन दिन हुए हैं, लेकिन उसकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत इतनी खराब है कि वह अपना भी ख्याल नहीं रख पा रही है। उसकी मां भी उसके साथ ही है। बच्ची को जरूरी दवा और इलाज दी जा रही है।
चिकित्सकों का यह भी कहना है कि पीड़िता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस उसका बयान लेना चाह रही है। मंत्री गायत्री प्रजापति पर बच्ची की मां के साथ दुष्कर्म और नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
25th February, 2017