राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ की बैठक में केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा हिंसा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जा सकता है ये बैठक तमिलनाडु के कोयबंटूर में 19 मार्च से होगी. संघ की इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैया जी जोशी, सभी सहसरकार्यवाह मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रतिनिधि सभा के सदस्य और संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे.इसके अलावा बैठक में विश्व में बढ़ रही आर्थिक विषमता, पर्यावरण-असंतुलन और आतंकवाद को विश्व मानवता के लिए गंभीर चुनौती मानकर चिंता व्यक्त की जा सकती है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ तीन तलाक पर केन्द्र सरकार के रुख का समर्थन संघ कर सकता है.
कैंपस नारेबाजियों पर चिंताबैठक में देश के विश्वविद्यालों में कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर भी चिंता की जा सकती है. संघ केन्द्र सरकार से विश्वविद्यालों में राष्ट्रविरोधी तत्वों से कठोरता से निपटने की मांग कर सकता है.
एक कुआं,एक श्मशान, एक मंदिर को गतिसंघ एक कुआं, एक मंदिर और एक श्मशान को गति देने की तैयारी में है. बता दें कि दो साल पहले संघ ने नागपुर में हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक में दलितों के दिल में जगह बनाने के लिए एक कुआ, एक श्मशान और एक मंदिर का प्रस्ताव पारित किया था. हालांकि इस मिशन में बेहतर रिजल्ट न मिलने से संघ चिंतित है.
इसके अलावा देश के हर गांव में शाखा खोलने की योजना है. साथ ही सस्ती शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था समेत हाल में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों पर भी संघ की बैठक में चर्चा की जा सकती है.
15th March, 2017