लखनऊ.अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी ऑफिस में समाजवादी पार्टी के मेंबरशिप कैम्पेन की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी की योगी सरकार, एंटी-रोमियो स्क्वॉड और ईवीएम का मुद्दा फिर उठाया। उन्होंने कहा कि सपा का वोट बीजेपी को चला गया। हम चाहते हैं कि भविष्य में इलेक्शन बैलेट के जरिए हों। यह सरकार धोखा देकर बनी है। बीजेपी के झूठ के खिलाफ अलायंस बनाने के लिए तैयार हैं। अखिलेश बोले कि बीजेपी वाले तो हमें हिंदू ही नहीं समझते। अब तो ऐसा है कि मंदिर जाऊं तो पहले फोटो ट्वीट कर दूं। हमें तो बीजेपी से पूछना पड़ेगा कि हम हिंदू हैं या नहीं। अखिलेश बोले- किसी से भी गठबंधन को तैयार...
- अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को लेकर कहा, ''आने वाले समय में देश में जो भी गठबंधन बनेगा समाजवादी पार्टी उसमें अहम भूमिका निभाएगी। हमारी पार्टी किसी के भी साथ में अलायंस करने के लिए तैयार है।''
- बता दें कि मायावती ने भी शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती के मौके पर कहा था- ''ईवीएम के मुद्दे पर बीजेपी विरोधी पार्टियों से हाथ मिलाने में परहेज नहीं है।''
- उधर, यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा- "बुआ और बुआ जी का भतीजा अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना चाहते हैं।"
अखिलेश बोले- EVM पर भरोसा नहीं किया जा सकता
- अखिलेश ने आगे कहा- ''ईवीएम पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग अभी भी भरोसा नहीं कर पा रहे कि उनका वोट कहां गया। बटन साइकिल पर दबाया होगा, वोट बीजेपी पर चला गया होगा। ये इलेक्शन कमीशन को बताना चाहिए कि मशीन कैसे खराब हो जाती है? ईवीएम में सॉफ्टवेयर कौन बना रहा है?''
- ''गरीब कह रहे हैं कि हमने तो वोट सपा को ही दिया था, लेकिन सपा को वोट मिला क्यों नहीं?"
- ''ईवीएम कब खराब हो जाए, सॉफ्टवेयर कब खराब हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। मशीन पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता। हमें बैलेट पर 100 फीसदी भरोसा है। आगे के इलेक्शन बैलेट के जरिए कराए जाएं।"
अखिलेश ने कहा- कानून व्यवस्था पर क्या कहें, लोग जिंदा जला दिए जा रहे हैं
- अखिलेश ने योगी सरकार के 24 घंटे बिजली देने के प्लान पर कहा- ''बिजली पर मेरी सरकार ने बहुत काम किया है। बिजली पर अभी हमारी सरकार का बजट खर्च हो रहा है। अभी समाजवादी सरकार की योजनाएं चल रही हैं।''
- वहीं उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर पर कमेंट करते हुए कहा- ''कानून व्यवस्था पर क्या कहें। लोग जिंदा जला दिए जा रहे हैं, फांसी पर लटका दिए जा रहे हैं। यही अगर समाजवादी सरकार में होता तो आपके चैनल से इतनी आग निकलती कि हम घरों में नहीं बैठ पाते।''
रोमियो को बदनाम नहीं करना चाहिए।
- अखिलेश ने एंटी रोमियो स्क्वॉड पर कहा- ''रोमियो के नाम पर लोग पिट रहे हैं, बदनाम हो रहे हैं। कम से कम रोमियो कि असली कहानी बता देते आप (योगी सरकार) लोग।''
- ''जो लोग स्क्वॉड चला रहे हैं, उन्हें रोमियो को बदनाम नहीं करना चाहिए। रोमियो की कहानी तो पता होगी आपको? रोमियो ने जहर खा लिया था, उसे चिट्ठी वक्त पर नहीं मिली थी। इसके नाम पर लोग घरों में घुसे जा रहे हैं।''
15th April, 2017