नई दिल्ली
। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से नाराज देश की सबसे बड़ी पर्यावरण अदालत ने निशाना साधा है। कोर्ट ने आध्यात्मिक गुरु को फटकार लगाते हुए कहा है कि आपको जिम्मेदारी का बिल्कुल भी अहसास नहीं है। कोर्ट ने कहा कि आपको क्या लगता है कि जो आप चाहें वो बोल सकते हैं?
बता दें कि एक दिन पहले ही श्री श्री रविशंकर ने दिल्ली में यमुना नदी के किनारे पिछले साल हुए तीन दिन के सांस्कृतिक समारोह को लेकर कोर्ट और सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कोर्ट और सरकार की गलती है कि उन्होंने तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को यमुना नदी के किनारे करने की अनुमति दी।
20th April, 2017