यूरिद मीडिया -
दिल्ली में एयरफोर्स के जवान के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना का कारण बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के जवान की बाइक उन लोगों के कार से हल्की टच हो गई थी।
बताया जा रहा है कि घटना के समय जवान अपनी वर्दी में था, आरोपियों ने उसकी वर्दी फाड़ डाली और उसका आईकार्ड भी छीन लिया। लड़कों ने मिलकर जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस के मुताबिक तुगलकाबाद इलाके में एयरफोर्स में तैनात सुजॉय कुमार सिकंदर 20 अप्रैल को महरौली बदरपुर रोड पर चल रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक गलती से एक स्विफ्ट कार से टकरा गई।
एयरफोर्स के जवान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जवान की शिकायत पर संगम विहार थाने में मामला कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा लूटा गया सभी सामान भी बरामद कर लिया गया है।
इस बात से नाराज स्विफ्ट कार सवार लोगों ने बत्रा हॉस्पिटल के नजदीक बाइक सवार को ओवरटेक कर रोक लिया। कार सवार 2 लड़कों ने एयरफोर्स के जवान को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
आरोपियों में नितिन गुप्ता, मालवीय नगर का रहने वाला है जो दूध की सप्लाई करता है। दूसरा आरोपी ईसा संगम विहार का रहने वाला है और एक होटल में स्टोर कीपर है। जबकि तीसरा आरोपी नीरज एक क्लब में बाउंसर है।
24th April, 2017