पेट्रोलियम मंत्रालय घरेलू गैस सिलेंडर की तरह पेट्रोल-डीजल भी घर-घर पहुंचाने की तैयारी कर रही है। यह कार्य ई-कामर्स कम्पनियों के नक्शेकदम पर पेट्रोलियम वाहनों के जरिए तेल को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस संदर्भ में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमने डिजिटल भुगतान की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके लिए तीन स्तरीय रणनीति अपनाई गई। इसके तहत- पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान के ढांचे का विस्तार किया गया, व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया और उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि यह (पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी) हमारी योजना में अगला कदम है। इससे उपभोक्ताओं को डिजिटल लेनदेन का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। हालांकि इसका स्वरूप क्या होगा और इसे कब जमीन पर उतारा जाएगा।यह बातें पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेल क्षेत्र में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत श्रीनगर में संसद की परामर्श समिति की बैठक के दौरान सदस्यों के बीच कही।