युरिड मीडिया -
क्या आप किसी को मन ही मन पसंद करते हैं और दिन-रात उसी के ख्यालों में खोये रहते हैं और वो है कि आपके बारे में सोचना तक पसंद नही करती और तो और वो लड़की आपकी तरफ देखना तक पसंद नही करती है.
एक और आप हैं जो कि उसे मन ही मन चाहते और उसे इम्प्रेस करने के कई तरीके सोचते रहते हैं फिर भी वो आपसे इम्प्रेस नही हो पाती. तो अब आप परेशान बिल्कुल भी ना हों हम आपके लिये लाये हैं कई ऐसे तरीके जिससे वो इम्प्रेस हो जायेगीं. तो चलिऐ जानते है कि कैसे इम्प्रेस करें आज कि लड़कियों को पहली बात तो यह है कि किसी भी लड़की के लिए ये मायने नहीं रखता कि लड़का कैसा दिखता है या फिर उसका स्टेटस क्या है. वो स्टाइल और मैनर्स से आकर्षित होती है.
- लड़कियां उन लड़को को पसंद नहीं करती हैं जो दूसरों को फॉलो करते हैं. तो आप उनके सामने जैसे हैं वैसे ही रहें शो ओफ ना करें वो आपको वैसा ही पसंद करेगी.
- किसी भी लड़की को लेकर बहुत ज्यादा पगल ना हो. यह ना केवल आपको 'चीप' बनाता है बल्कि उसे डराता भी है. कई लड़कियां सिर्फ इसलिए लड़को पर मर मिटती हैं क्योंकि वह उनके पीछे नहीं पड़ते.थोड़ा सेंस ऑफ ह्यूमर रखिए.
- लड़कियां उन लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं जो हंसी मजाक करते हैं. थोड़ा सजधज कर रहें और लड़कियों से मिलने जाते वक्त थोड़ी तैयारी से जाएं.परिवार के बारे में बात करने पर लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं.
- अगर आप अपनी फैमिली से जुड़े हैं तो आप पर दांव लगाना उन्हें सेफ लगता है. साथ ही अगर आप अच्छे परिवार से आते हैं तो लड़कियों के लिए यह बहुत प्रभावशाली होगा.
- अगर ऑफिस में किसी को पसंद कर बैठे हैं और उस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, तो घबराएं नहीं. जब कभी वह मीटिंग में हों, कहीं और व्यस्त हों, तो उन के कामों में उनकी मदद करें. फिर देखिए कैसे वह धीरे-धीरे आपको अपना हीरो
बना लेती है.
26th April, 2017