लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी गुजरात की सभी सीटों पर चुनावी मैदान में उतर रही है। इसके लिए मायावती ने अपने दो नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी है। मायावती ने गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का झण्डा लहराने के लिए अपने दो बेहद खास नेताओं को कमान सौंपी है।
अगले पेज पर जाने के लिए (2) क्लिक करें...
ये हैं दोनों नेता...
इसके लिए मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और छट्टू राम को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है। मायावती ने वहाँ की बीजेपी सरकार को परास्त करने की रणनीति भी तैयार कर ली है।
अगले पेज पर जाने के लिए (3) क्लिक करें...
बीजेपी पर बोला हमला...
बसपा बॉस मायावती ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में धन्नासेठों का बोलबाला है। वहाँ गरीब, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इन मज़लूमों को एकजुट करके बीएसपी वहाँ जातिवादी और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वहाँ पर चुनाव लड़ेगी।
अगले पेज पर जाने के लिए (4) क्लिक करें...
दलितों में जागी है राजनीतिक चेतना...
मायावती ने कहा कि गुजरात में दलितों की जनसंख्या काफी कम है। इसलिए वहाँ उनकी राजनीतिक शक्ति ज्यादा नहीं है लेकिन ऊना जैसे कांडों के बाद वहाँ दलितों में राजनीतिक चेतना जगी है। वहाँ पर उनकी स्थिति बहतर करना आवश्यक है। वहाँ चुनाव लड़कर हम बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे।
देश और दुनिया की अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए uridmediagroup.com (क्लिक करें)
इसके लिए मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और छट्टू राम को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है। मायावती ने वहाँ की बीजेपी सरकार को परास्त करने की रणनीति भी तैयार कर ली है।