यहां हम आपको ऐसे 7 रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी भी रिश्ते के लिए बेहद जरूरी हैं। हालांकि क्यूपिड के बनाई कोई रूल बुक नहीं, अगर होती तो हर कपल हैपी कपल होता। फिर भी इन रूल्स को दिमाग में रखकर आप अपने रिश्ते में रंग भर सकते हैं जो उसे करते देखना नहीं चाहते वह खुद भी न करें।
- यह एक बेसिक रूल है। अगर आप चाहते हैं कि वह अपने एक्स के साथ कनेक्शन न रखे तो आपको भी अपने एक्स से दूरी बनानी होगी।रिलेशनशिप में आने के बाद हम सभी एक गलती करते हैं और वह है, अपने दोस्तों से दूरी बना लेना। ऐसा न करें। न ही अपने पार्टनर पर ऐसा करने के लिए दवाब बनाएं।अपने दिल की बात खुलकर शेयर करें।
- ध्यान रखें, सही समय पर सही बात करना बेहतर रिजल्ट देता है।पार्टनर्स के बीच ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती जिसे आपसी बातचीत से सुलझाया न जा सके। इसलिए कोशिश करें कि आपके बीच की दूरी या झगड़ा कभी बाहर न जाए। आप दोनों मिलकर इसे सुलझा लें।
- किसी भी कारण से अगर रिश्ता बोझ लगने लगे तो उससे बाहर आ जाएं, लेकिन पार्टनर को धोखा कभी न दें।
- अपने पार्टनर को बता दें कि जिस दिशा में आपका रिश्ता जा रहा है आप उससे खुश नहीं हैं।
- चीजें सुलझाएं या रिश्ते से बाहर आ जाएं।हो सकता है आपका एक्स आपके प्रजेंट पार्टनर से ज्यादा परफेक्ट रहा हो। फिर भी भूल से भी अपने पार्टनर की तुलना एक्स के साथ न करें।
- उस वजह को याद करें, जिसके चलते आज आप अपने पार्टनर के साथ नहीं हैं।
- प्यार के साथ उसकी परवाह भी करें। अगर आप उसे प्यार और केयर नहीं देंगे तो कोई और देगा। इसलिए बाद में पछताने से बेहतर है कि आज से अपने पार्टनर को लव, रिस्पेक्ट और केयर करें।
29th April, 2017