युरिड मीडिया
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कामकाज की रफ्तार और तेज कर दी है। मंत्रियों व अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी व जवाबदेही से बांधा गया है। मंत्रियों को अब अपने-अपने विभागों के कामकाज पर श्वेतपत्र व तीन महीने बाद प्रगति रिपोर्ट देनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्ट कर्मचारियों को चेतावनी न दें बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर कठोर कार्रवाई करें। मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के अमल की समीक्षा करेंगे। मंत्रियों से यह भी कहा गया है कि वे जिला अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा कर डॉक्टरों की उपस्थिति तय करें। मुख्यमंत्री खुद कामकाज पर नजर रखने के लिए किसी भी अफसर को लैंडलाइन पर फोन कर सकते हैं। ऐसे में अब अफसरों को खासा अलर्ट होकर काम करना होगा।
भ्रष्ट कर्मचारियों को चेतावनी न दें बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें -योगी
29th April, 2017