सब हारे, सिर्फ भाजपा जीती...
लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सपा-बसपा को करारा झटका दिया है। लोकसभा चुनाव में जहां बसपा का खाता नहीं खुला, वहीं सपा को सिर्फ 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। इनमें भी मुलायम सिंह व उनके परिवार के सदस्य ही विजयी रहे थे। विधानसभा चुनाव में तो मुलायम की पुत्रवधू अपर्णा यादव और भतीजे अनुराग यादव भी चुनाव हार गए। मुलायम परिवार से सिर्फ शिवपाल ही अपनी जसंवतनगर सीट को बरकरार रखने में सफल रहे हैं। बसपा का हाल तो और भी खराब रहा।
अगली पन्ने में पढ़ें... नहीं होगा गठबंधन...